नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मामले को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए आज यानी सोमवार को एक बार फिर दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव हुए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है. कुछ मार्गों पर सुबह 8 से 12 बजे तक डायवर्जन रहेगा.
ये भी पढ़ें: आज ED के सामने फिर पेश होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मां सोनिया की बीमारी का हवाला देते हुए मांगा था वक्त
इन मार्गों पर जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों को नहीं जाने दिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर जाने से बचें. इसके साथ ही मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मानसिंह रोड पर आवाजाही से बचने के लिए कहा है.
कई जगहों पर ट्रैफिक का दबाव
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार विशेष यातायात व्यवस्था के कारण इन जगहों पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एसपी मार्ग, धौला कुंआ फ्लाईओवर और गुड़गांव रोड पर सुबह 9:00 से 9:30 बजे तक डायवर्जन के कारण मार्ग बाधित रहा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक