स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, आज का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा तो वहीं आज का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेला जाएगा दोनों ही मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि जैसे-जैसे आईपीएल सीजन 13 के मुकाबले आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे यह घमासान रोमांचक होते जा रहे हैं और सभी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए अब हर मुकाबले अहम होते जा रहे हैं।

आज का पहला मैच
आज का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा मैच आबूधाबी में होगा मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से होगी इस मैच पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब को लगातार हार मिल रही है और पॉइंट टेबल में यह टीम सबसे निचले पोजीशन पर है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बात करें तो यह टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है और अब इस टीम के लिए भी जीत जरूरी है किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं एक मैच में ही टीम को जीत मिली है जबकि पांच मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पांच मैच में तीन मैच तो जीत लिए है लेकिन दो मैच में टीम को हार भी मिली है, दोनों ही टीमों में बैलेंसिंग खिलाड़ियों की भरमार है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब एक बार फिर से कमबैक करता है क्या कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में कामयाब हो पाएगा।

आज का दूसरा मुकाबला
आज का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीमें आमने सामने जो होने जा रही हैं मैच दुबई के मैदान में खेला जाएगा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

और इस मुकाबले पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है पॉइंट टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में उस तरह का नहीं रहा है जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हर सीजन में जानी जाती थी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने छह मैच में दो मैच जीते हैं चार मैच में टीम को हार मिली है और पॉइंट टेबल पर छठे स्थान पर है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की बात करें तो पांच मैच में तीन मैच टीम ने जीते हैं दो मैच में टीम को हार मिली है और यह टीम पॉइंट टेबल में पांचवे नंबर पर है पिछले मैच में देखने को मिला था कि रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम को दिल्ली की टीम ने हराया था जिससे विराट कोहली भी काफी निराश नजर आए थे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 59 रन की करारी शिकस्त दी थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भी पिछले मैच में शिकस्त मिली थी जिस तरह से हार मिली थी शायद ही कप्तान एम एस धोनी भुला पाए होंगे क्योंकि आखिरी आखिरी में टीम हार गई थी, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके थे और तेजी से रन नहीं जोड़ सके थे, पिछले मैच में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा था। और अब इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहेगी।