कुंदन कुमार/पटना: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने फेसबुक पर पोस्ट कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सहृदय धन्यवाद दिया है. संजय झा ने कहा कि आज मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया है. ये मिथिला के गौरव की बात है. उन्होंने मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है.  

‘बिहार का मान बढ़ाया है’

वहीं, उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन कर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है. इसके लिए उन्हें सभी मिथिला और बिहारवासियों की ओर से सहृदय धन्यवाद. यह साड़ी उन्हें गत नवंबर माह में मिथिला दौरे के दौरान मिथिला चित्रकला संस्थान में मिथिला पेंटिंग की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा भेंट की गई थी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में चलता है अवैध तरीके से सट्टेबाजी का खेल, वीडियो हुआ वायरल