चंद्रकांत देवांगन/विप्लव गुप्ता, दुर्ग/पेंड्रा. आज प्रदेश में  स्कूली वाहनों के हादसे के शिकार होने के 4 मामले सामने आए. सभी हादसों में बड़ी लापरवाही सामने आई है.  दुर्ग के पाटन ब्लाक में आर्यव्रत इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. जिससे 9 बच्चे घायल हो गए है और  4 बच्चों को गंभीर चोट आई है. वहीं दूसरी ओर पेंड्रा के जाटादेवरी गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और स्कूली वैन की आपस में भिड़ंत हो गई है. हालांकि इस हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक दुर्ग के मोतीपुर मार्ग पर सिकोला गांव के पास एक स्कूली वैन पलट गई. हादसे में 9 बच्चे घायल हो गए. जिसमें 4 को गंभीर चोट आई है. सभी घायल बच्चों को पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से टाटा मैजिक में सवार होकर आर्यावर्त स्कूल पाटन जा रहे थे. घटना के बाद से ड्राइवर ने स्कूली वाहन को मौके से छोड़कर फरार हो गया है. आर्यवर्त स्कूल के संचालक से घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो संचालक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि कोई छोटी घटना हुई होगी तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है.

 

स्कूल ड्राइवर की लापरवाही आई सामने

ड्राइवर की लापरवाही के चलते स्कूली वैन 3 से 4 बार पलट गई. मामले को पूरी तरह दबाने के लिए कोई एफआईआर भी नहीं की गई. बल्कि आनन-फानन में घटना स्थल से ड्राइवर को गायब कर दिया गया. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ये घटना हुई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर भी कम उम्र का नजर आ रहा था लोगों को उसके बालिग होने पर भी संदेह है .

पेंड्रा में भी स्कूली वैन हुई हादसे का शिकार

पेंड्रा थाना क्षेत्र के जाटादेवरी गांव में भी एक स्कूली वैन को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चक्कर मार दी. इसमें राहत की बात ये रही की किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है. बल्कि स्कूल वैन का ड्राइवर स्टेरिंग में फसा रहा जिसे आस-पास के लोगों की मदद से निकाला गया. जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं घटना के बाद से टैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

टैक्टर ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात

आमाडांड़ गांव में स्थित ग्लोरियस सनराइस पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेने उनके घर की ओर जा रही थी उस दौरान कुछ बच्चे वैन में बैठे हुए भी थे. तभी एक ट्रैक्टर चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेजी से आ रहा था. और अचानक मोड़ पर वैन को जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

राजधानी में भी स्कूली बस हुई हादसे का शिकार

सुबह करीब 7 बजे पंडरी के पास रेलवे क्रासिंग में स्कूल बस और सिटी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे 2 बच्चे घायल हो गए है. हादसे की वजह बस का समय पर ब्रेक नहीं लगा पाना बताया गया. स्कूल बस में करीब 30 बच्चे बैठे हुए थे. इस स्कूली बस में फ़र्स्ट एड बॉक्स मौजूद नहीं था. इससे कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. पुलिस बस में इलाज की सुविधा नहीं होने की वजह से स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई भी कर रही थी.

बलौदाबाजार में भी हुआ हादसा

बलौदाबाजार के ग्राम बिटकुली में ओवरटेक के चक्कर में बच्चों से भरी स्कूली बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन बच्चों को हल्की चोटें आई है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है. जिसके बाद कोतवाली टीआई धुव मौके पर पहुंचकर चक्काजाम खुलवा दिया था.