Today Weather Alert: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबरी है. इस साल जहां पूरे उत्तर प्रदेश में 150 साल का रिकॉर्ड तोड़कर गर्मी ने खूब अपना कहर बरपाया तो वहीं अब बारिश भी इस बार अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे प्रदेश का पारा 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. आज सोमवार को मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है, तो कहीं हल्की और कहीं रुक-रुककर बारिश की संभावना जताई है.
लखनऊ मौसम केंद्र अनुसार, इस साल पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 63.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है, जिसमें प्रयागराज में 10 मिलीमीटर,झांसी में 37 मिलीमीटर के साथ ही लखनऊ में देर शाम भारी बारिश हुई. बारिश होने की से लोगों को गर्मी से अब पूरी तरह से राहत मिल चुकी है. सोनभद्र,मथुरा,झांसी और बुलंदशहर में भी लगातार भारी बारिश हो रही है.
प्रदेश के तापमान में गिरावट
लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान 32 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. IMD के अनुसार, आज यानी सोमवार को भी पूरे उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. कहीं तेज बारिश का अलर्ट है, तो कहीं हल्की बारिश देखने के लिए मिलेगी. देर शाम लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश होगी.
यहां हो सकती है रुक-रुककर बारिश
IMD के पुर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है.
वाराणसी, प्रयागराज समेत इन जगहों पर तेज बारिश
मौसम विभाग की मानें तो वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड में आज तेज बारिश हो सकती है. यहां का अधिकतम तापमान आज भी 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है.
Today Weather Alert: इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ, उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, इटावा, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आज इन जिलों झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक