भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ावा का दौर जारी है। राजधानी सहित अधिकांश शहरों के दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिन तक प्रदेश के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद फिर कड़ाके की ठंड का सिलसिला शुरू होगा।

सड़क हादसे में दो मौतः दो बाइक में हुई सीधी भिड़ंत, दो लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम, एक घायल

रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। सोमवार को भी सुबह का मौसम ज्यादा ठंडा नहीं रहा। वहीं रविवार को राजगढ़, शहडोल, शाजापुर और मंडला में सर्द हवाएं और शीतलहर चलने से ठंड का असर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं की दिशा में हो रहे बदलाव के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखते को मिल रहा है। हालांकि इस बीच एमपी के कई जिलों में बादल छाने की संभावना जताई जा रही है।

राजधानी में बनेगी अत्याधुनिक मीडिया फॉरेंसिक लैबः पहले चरण में परियोजना के लिए 120 करोड की स्वीकृति, अब नहीं भजेना पड़ेगा गुजरात

इधर राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर का मौसम ठंडा-गरम देखने को मिला। दिन के तापमान में हल्का उछाल हुआ तो रात का पारा एक बार फिर गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार-रविवार की रात प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। जबलपुर, इंदौर और शहडोल संभाग के जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से कम देखा गया। वहीं शहडोल, अशोकनगर, मंडला, नौगांव, पचमढ़ी और सिंगरौली में शीतलहर का अलर्ट जारी है। तो खजुराहो, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, अनूपपुर, सतना, जबलपुर, नीमच, टीकमगढ़ और रीवा में हल्का शीतलहर का प्रभाव देखने को मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H