राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मानसून के लिहाज से मध्य प्रदेश के लिए सुखद खबर है। प्रदेश में सामान्य औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। साथ ही एमपी में अभी हो रही बारिश फुल कोटे के अतिरिक्त दर्ज हो रही है। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है।

मध्य प्रदेश की सामान्य औसत बारिश का आंकड़ा है 37.2 इंच, जबकि प्रदेश में अब तक 38.2 इंच बारिश हो चुकी है। यानी आज की स्थिति में सामान्य औसत बारिश से अधिक पानी गिर चुका है। वहीं आज दिनांक तक होने वाली सामान्य बारिश महज 31.5 इंच होना थी। प्रदेश में सबसे अधिक 58.27 इंच बारिश गुना में दर्ज हुई है। मंडला में 54.83 इंच, श्योपुर में 53.1 इंच, अशोकनगर में 52.3 इंच और रायसेन में 52.2 इंच बारिश हो चुकी है।

यहां कम बारिश

वहीं प्रदेश में सबसे कम बारिश आर्थिक राजधानी इंदौर में हुई है। इंदौर में महज 21.41 इंच हुई है। शाजापुर में 21.72 इंच, खरगोन में 22.6 इंच, खंडवा में 23 और बड़वानी में 24.5 इंच ही पानी गिरा है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन दिल्ली-उज्जैन दौरे पर, BJP की तर्ज पर जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग देगी कांग्रेस, कूनो-गांधीसागर में जीरो वेस्ट टूरिज्म, राजधानी में आज पपेट्री प्रदर्शन-शहनाई वादन

इन आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

एमपी के आठ जिलों में 24 घंटे में आठ इंच तक बारिश होने की संभावना है। जिनमें देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांर्ढुणा शामिल हैं।

इन जिलों में भी गिरेगा पानी

इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी मंडला और बालाघाट में 24 घंटे में चार इंच तक बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र के अनुसार, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बुधवार को भी अति भारी या भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। यानी आधा एमपी अगले 24 घंटे के दौरान तरबतर रहेगा। भोपाल, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H