राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना का असर विद्यार्थी वर्ग पर भी पड़ा है। मप्र बोर्ड की परीक्षाएँ कब होंगी, होंगी भी या नहीं, इस लेकर भी संशय की स्थिति थी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सोमवार को फैसला होगा।

सोमवार दोपहर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने सोमवार दोपहर बाद अफसरों की बैठक बुलाई है। सरकार ने 12वीं की परीक्षाएं जून माह में कराने की तैयारी की है। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन? इसे लेकर सोमवार को अंतिम फैसला हो सकता है। हालांकि परीक्षा ऑफलाइन ही होने के संकेत मिल रहे हैं।

इसी तरह, 10वीं की परीक्षा ऑनलाइन हाेंगी या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित होगा, इसे लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा।