राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 10.45 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। प्रातः 11.15 बजे – निवास में, दिल्ली में आयोजित अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक की ब्रीफिंग। दोप. 12 बजे – पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों (ग्राम पंचायत /जनपद पंचायत / जिला पंचायत) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान के लिए संबोधन करेंगे। शाम 4.30 बजे मंत्रालय में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम की ब्रीफिंग होगी।

कोविड से माता-पिता को खोने वाले बच्चों से मुलाकात एवं संवाद करेंगे। इसके अलावा स्व सहायता समूह की महिलाओं से वीसी से चर्चा करेंगे। शाम 4. 45 बजे अगस्त में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की ब्रीफिंग होगी।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करेंगे। इसमें जिला पंचायत , जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों शामिल होंगे। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर सीएम चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा।

कोरोना संक्रमण काल में माता पिता खोने वाले बच्चों से मुख्यमंत्री मुलाकात कर संवाद भी करेंगे। आज शाम मंत्रालय में मुलाकात होगी। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है। स्व सहायता समूह की महिलाओं से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।

समारोह का बहिष्कार: BJP पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण नहीं करेंगे कांग्रेस पार्षद, अध्यक्ष बोले- जनता के पैसों को बर्बाद कर रही सत्ताधारी पार्टी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus