मुंबई. इरफान खान की गिनती इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए कलाकारों में होती है. कैंसर की वजह से बॉलीवुड का सबसे टैलेंटेड एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. इस खतरनाक बीमारी से लंबे समय तक जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन अपनी उम्दा एक्टिंग की वजह से आज भी वह लोगों के दिलों में जिंदा है. अपने फिल्म कॅरियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस दी है. आज हम आपको उनके 10 डायलॉग्स से रूबरू कराएंगे जो आज भी लोगों के जुबान पर हैं.



पिस्टल की ठंडी नली जब कनपटी पर लगती है न तब जिंदगी और मौत का फर्क समझ आता है.
इरफान का यह मशहूर डायलॉग फिल्म द किलर का है. यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. द किलर में उनके अलावा इमरान हाशमी और निशा कोठारी ने भी अहम भूमिका निभाई थी.



तुमको याद रखेंगे गुरु
फिल्म हासिल का यह जबरदस्त डायलॉग आज भी लोग बोला करते हैं. इस फिल्म में इरफान ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. तिग्मांशु धूलिया की यह फिल्म आज भी लोग देखा करते हैं.


ये शहर जितना हमें देता है, बदले में उससे कहीं ज्यादा हमसे ले लेता है.
इरफान खान की यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु ने किया था. डायलॉग के साथ फिल्म के गाने भी काफी सुपरहिट रहे थे.



डेथ और शिट, ये दो चीजें किसी को कहीं भी, कभी भी आ सकती है.
फिल्म पीकू इरफान खान के कॅरियर की सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे थे. फिल्म का यह डायलॉग लोगों को आज भी हंसने पर मजबूर कर देता है.



बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में
इस फिल्म में इरफान खान की जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिली थी. उनका यह डायलॉग उस समय काफी फेमस हुआ था।



रिश्तों में भरोसा और मोबाइल पर नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं
फिल्म जज्बा में इरफान खान के कई डायलॉग ने सुर्खियां बटोरी थीं. उनके इस डायलॉग पर आज भी लोग सोशल मीडिया पर रील्स बनाते हैं.


ये हेडमास्टर हेडमास्टर नहीं है जी, ये बिजनेसमैन है. आजकल की पढ़ाई पढ़ाई नहीं है जी, ये धंधा है धंधा
इरफान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग को भी काफी पसंद किया गया था.



हमारी तो गाली पर भी ताली बजती है.
इरफान खान को उनके अलग अंदाज के लिए जाना जाता था. किसी भी फिल्म में वह अपने डायलॉग से जान फूंक देते थे. साहेब बीवी और गैंगस्टर का उनका यह डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था.



लकीरें बहुत अजीब होती है. खाल पे खिंच जाएं तो खून निकाल देती हैं और जमीन पर खिंच जाएं तो सरहदें बना देती हैं.
फिल्म गुंडे में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर नजर आए थे, लेकिन इरफान की मौजूदगी की वजह से यह फिल्म अलग लेवल तक पहुंच गई. फिल्म में उनके इस डायलॉग पर सिनेमाघरों में लोगों ने काफी तालियां बजाई थीं.



सिर्फ इंसान गलत नहीं होते, वक्त भी गलत हो सकता है.
इरफान का ये डायलॉग फिल्म डी-डे का है. इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. फल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था.इस फिल्म में ऋषि कपूर, अर्जुन रामपाल श्रुति हासन भी नजर आए थे.