स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में आज सुपर संडे है, या यूं कहें की आज बस क्रिकेट ही क्रिकेट है, क्योंकि आज एक नहीं बल्कि दो मुकाबले खेले जाने हैं, और दोनों ही मैच दिग्गज टीमों के बीच है। और जब दिग्गज टीम आमने-सामने होती हैं, तो मैच का मजा ही कुछ और होता है।
आज का पहला मुकाबला
आईपीएल सीजन-11 में आज का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के बीच खेला जाएगा। मुकाबला बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4 बजे से शुरू होगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी अजिंक्या रहाणे कर रहे हैं, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की कप्तानी विराट कोहली करते नजर आएंगे, दोनों ही टीमों ने सीजन-11 में जीत से आगाज कर लिया है। और अब इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। ऐसे में अब देखना ये है कि जीत किस टीम की होती है।
आज का दूसरा मुकाबला
आज का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी आर अश्विन कर रहे हैं जो कभी इसी चेन्नई सुपरकिंग्स के मेन खिलाड़ियों में से एक थे, लेकिन अब किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते नजर आएंगे, तो वहीं एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सीजन-11 में अबतक अपने दोनों ही मुकाबले जीते हैं,तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने मौजूदा सीजन में आगाज तो जीत से किया, लेकिन दूसरे मैच में एक रोमांचक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना ये है कि चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार तीसरी जीत हासिल करती है , या फिर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम फिर से जीत के ट्रैक पर लौट आती है।