स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच दो ऐसी टीमों के बीच है जहां दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा जिस पर सबकी नजर रहने वाली है यह मैच आबू धाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

जानिए दोनों टीमों के हालात

मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट टेबल में अभी चौथे नंबर पर है चार मैच में दो जीत और दो हार है इसके तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच मैचों में दो जीत तीन हार है और अभी यह पॉइंट टेबल में पांचवे नंबर पर है पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कमाल का खेल दिखाया था और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी जिसका फायदा उन्हें मिला और वह पांचवें नंबर पर पहुंच गई लेकिन आज जो मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है दोनों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

चेन्नई चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में हार का सिलसिला तोड़ा था और किंग्स इलेवन पंजाब पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी 179 रन के टारगेट को चेन्नई सुपरकिंग्स ने महज 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए ही चेज कर दिया था, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने कमाल की पारी खेली थी और ताबड़तोड़ रन बरसाते हुए मैच जिताया था जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का कॉन्फिडेंस कॉफी हाई हो चुका है, तो वहीं बात कोलकाता नाइट राइडर्स के पिछले मैच की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 18 रन से हराया था इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 229 रन का टारगेट रखा था जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 210 रन ही बना सकी थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था हलांकि देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी फॉर्म में है, और अब वो एक बार फिर से जीत के ट्रैक पर लौटने के फिराक में रहेगी तो वहीं दूसरी ओर  चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब अपनी इस जीत के ट्रैक से वापस नहीं होना चाहेगी।  क्योंकि इस जीत से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तीन मैच लगातार हार चुकी है। मतलब दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प देखने को मिल सकता है।