स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा यह मुकाबला शाहजांह के मैदान में होगा जहां काफी दिलचस्प और हाई वोल्टेज घमासान देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों में हार्ड हिटर्स की कमी नहीं है और शाहजांह का मैदान थोड़ी छोटा है मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।  क्योंकि दोनों ही टीम लय में लौट चुकी हैं।

आईपीएल सीजन-13 में केकेआर की टीम को 11 मैच में 6 जीत और 5 हार मिली है, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 11 मैच में 5 जीत और 6 हार मिली है।  प्वाइंट टेबल में अभी केकेआर चौथे पोजिशन पर है तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पांचवें नंबर पर है।

बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपना कप्तान टूर्नामेंट के बीच में बदला है, दिनेश कार्तिक सीजन-13 में शुरुआत में टीम के कप्तान थे लेकिन बीच में इयॉन मॉर्गन को टीम का कप्तान बनाया गया कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी और काफी कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है तो वही बात करें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तो ये टीम भी कमाल का खेल दिखा रही है और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने तो अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 127 रन के टारगेट के बाद भी हरा दिया और इस टीम ने अपनी गेंदबाजी की भी ताकत दिखाई क्रिस गेल के लौटने के बाद से किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी तो बैलेंस हो ही चुकी है और ताकतवर भी नजर आ रही है गहराई नजर आ रही है।

प्ले ऑफ की दौड़ में अभी दोनों ही टीम बनी हुई हैं इसलिए दोनों टीमें अब हारना नहीं चाहेंगे क्योंकि दोनों टीमों को एक और हार उनके प्लेऑफ में पहुंचने की गणित को बिगाड़ सकती है।