स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह दो ऐसी टीमें हैं जिनके लिए आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों के लिए अब जीत जरूरी है, किंग्स इलेवन पंजाब जहां लगातार छठवीं जीत के लिए जद्दोजहद करेगा और हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगा तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी अब किसी भी कीमत पर हारना नहीं चाहेगी, मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे आबू धाबी में खेला जाएगा।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जबरदस्त कमबैक किया है और लगातार पांच मुकाबले जीतकर सबको चौंका दिया है और पॉइंट टेबल में चौथे पोजीशन पर पहुंच गई है 12 मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने छह मैच जीते हैं छह मैच में हार का सामना करना पड़ा है 12 अंक हैं और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बचे हुए दो मुकाबलों में जीत की जरूरत है।
तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच में पांच मैच जीते हैं और सात में हार मिली है और 10 पॉइंट है. इस टीम के भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी उम्मीद तो बरकरार है, लेकिन दोनों ही बचे मुकाबले जीतने के साथ ही इनको अगर मगर के खेल में भी फसना होगा क्योंकि सामने कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद, और किंग्स इलेवन पंजाब की जीत हार पर भी इनका भविष्य टिका होगा, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स जैसी युवा मजबूत टीम को 5 विकेट से हराया था और लगातार पांचवीं जीत दर्ज की थी जिसके बाद सभी हैरान और परेशान भी है क्योंकि सभी टीमों के खेमे में इस टीम ने खलबली मचा दी है क्रिस गेल के टीम में वापसी करते ही पंजाब की किंग्स इलेवन लगातार जीत दर्ज कर रही है और एक अलग ही एनर्जी के साथ खेल रही है साथ ही एक विनिंग प्लेइंग इलेवन भी इनको मिल चुका है वहीं बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को आठ विकेट से हरा दिया था इस मैच में तो बेन स्टोक्स कमाल के फॉर्म में थे, स्टोक्स ने शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई तो संजू सैमसन ने भी अर्धशतक लगाकर अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक जबरदस्त घमासान देखने को मिल सकता है।