स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल-13 में गुरुवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा मैच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों ही टीमों टीम मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी, क्योंकि अब एक और हार इन टीमों को और मुश्किल में ला सकती है।

 

सनराइजर्स हैदराबाद जहां पॉइंट टेबल में सातवें पोजीशन पर है नौ मैच में महज तीन मुकाबलों में ही इस टीम को जीत मिली है, तो वहीं छह मैच में इस टीम को शिकस्त मिली है

राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से एक पायदान ऊपर है, प्वाइंट टेबल में 6वें नंबर पर है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इस टीम के चार जीत है छह हार हैं ऐसे में दोनों ही टीम अब अब आगामी मुकाबलों में कम से कम हारना तो बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगी।

अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी पिछले दो मुकाबलों में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मुकाबले में जीत मिली थी ऐसे में अब सनराइजर्स के खिलाफ एक बार फिर से यह टीम जीत के ट्रक से उतरना नहीं चाहेगी।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी हालांकि यह मुकाबला सुपर ओवर तक गया था और काफी हाईवोल्टेज भी था, लेकिन इस मैच में सनराइजर्स को सुपर ओवर में शिकस्त मिली थी।

सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार पिछले तीन मुकाबलों में हार मिल चुकी है ऐसे में आज के मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से जीत के ट्रैक पर वापस आना चाहेगी।