स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 में आज एक नहीं बल्कि दो मुकाबले खेले जाएंगे और दोनों ही मुकाबलों के काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही मुकाबले ऐसी टीमों के बीच है जो किसी भी कीमत पर अब मैच हारना नहीं चाहेंगी।

पहला मुकाबला नाइटराइडर्स के सामने कैपिटल्स की चुनौती

आज का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की युवा टीम के बीच खेला जाएगा ये मुकाबला  आबू धाबी में भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से शुरू होगा दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां अभी मौजूदा सीजन में पॉइंट टेबल में दूसरे पोजीशन पर है तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथे पोजीशन पर है दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 10 मुकाबलों में 7 मैच अपने जीते हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 10 मुकाबले में महज पांच मैच ही जीत सकी है तो वहीं पांच मैच में इस टीम को शिकस्त मिली है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उसके पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आरसीबी ने 8 विकेट से हराया था। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में बहुत ही खराब था,  ऐसे में अब इस मुकाबले में दोनों ही टीम जीत के ट्रैक पर फिर से वापस आना चाहेंगी दिल्ली कैपिटल्स जहां अपने प्ले आपकी उम्मीदों को और पुख्ता करना चाहेगी तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब एक और हार के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका नहीं देना चाहेगी।

 

दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन Vs सनराइजर्स

आज का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा यह मैच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा मुकाबले के काफी दिलचस्प होने की काफी उम्मीद है वजह है दोनों टीमों के लिए अब जीत जरूरी है और दोनों टीम लय में लौट चुकी हैं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जहां 10 मैच में चार मुकाबले जीते हैं छह मुकाबलों में शिकस्त मिली है तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी 10 मुकाबलों में 4 मुकाबले जीते हैं छह मुकाबलों में शिकस्त मिली है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी राजस्थान रॉयल्स को हराया था और इस मैच में मनीष पांडे ने काफी उम्दा पारी खेली थी करीब 3 हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत मिली थी।

किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो पिछले तीन मुकाबलों से लगातार यह टीम जीत रही है मौजूदा टूर्नामेंट में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पूरे लय में नजर आ रही है,  क्रिस गेल की टीम में वापसी हुई है बल्लेबाजी मजबूत हो गई है टीम के बल्लेबाज भी अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं फॉर्म में आ गए हैं लोकेश राहुल भी अपने पूरे लय में हैं मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन का भी बल्ला अच्छा चल रहा है। ऐसे में अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपनी जीत के ट्रैक पर लौटने के बाद किसी भी कीमत पर हारना पसंद नहीं करेगी।