Today’s Recipe : पॉपकॉर्न मक्के के दानों से बनने वाला एक बहुत ही फेमस स्नैक है. इसको लोग आमतौर पर मूवी या दोस्तों के साथ बात-चीत के दौरान खूब खाना पसंद करते हैं. इसलिए पॉपकॉर्न की आपको कई वैराइटीज आसानी से मिल जाती है. जैसे-सॉल्टिड पॉपकॉर्न या कैरेमल पॉपकॉर्न आदि, लेकिन क्या कभी आपने चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये स्वाद में बहुत लाजबाव लगते हैं. बच्चे तो इनको एक बार खाकर बार-बार खाने की डिमांड करेंगे. इसको बनाने में भी केवल 5 मिनट ही लगते हैं, तो चलिए जानते हैं चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने की रेसिपी. Read More – Kitchen Hack: किचन में इस्तेमाल होने वाले ग्रेटर को साफ करने में आपको भी होती है दिक्कत, तो ये tips करें follow…

सामग्री

कॉर्न- डेढ़ कप
मक्खन- 4 बड़े चम्मच
मिल्क चॉकलेट कद्दूकस किया हुआ- 1 कप

विधि

  • चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में मक्खन डालें और अच्छे से गर्म करें. फिर आप इसमें कॉर्न डालकर पॉपकॉर्न बना लें.
  • इसके बाद आप इन पॉपकॉर्न में कद्दूकस की हुई मिल्क चॉकलेट डालें. फिर आप इसको 2-3 मिनट तक अच्छी तरह से मिलाकर पका लें.
  • अब आपके टेस्टी चॉकलेट पॉपकॉर्न बनकर तैयार हो चुके हैं. आप इनको दूध या किसी फ्लेवर मिल्क के साथ सर्व करें.
  • आप चाहें तो मिल्क चॉकलेट की जगह डार्क चॉक्लेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.