जब भी कभी दिल्ली के स्ट्रीट फूड की बात की जाती है, तो मटर कुलचा का नाम जरूर लिया जाता हैं. आपको दिल्ली में हर कुछ ही दूरी पर मटर कुलचा का ठेला जरूर मिल जाएगा. इसे आप अपने डिनर में भी शामिल कर सकते हैं. आज हम आपको पंजाबी जायके से भरपूर मटर कुलचे बनाने की बेहद आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसका स्वाद लेने के बाद आप सप्ताह में इसे एक बार तो जरूर बनाएंगे,जानते हैं इसकी रेसिपी. Read More – आंखों का ध्यान रखने और तेज रौशनी के लिए दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज, स्वस्थ रहेंगी आंखे …

कुलचा बनाने के लिए सामग्री

मैदा – ढाई कप
दही – 1/2 कप
बेकिंग सोडा – 1/4 टी स्पून
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

मटर बनाने के लिए सामग्री

सूखी सफेद मटर – सवा कप
जीरा – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
अमचूर – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पन
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

जलचीरा चटनी के लिए सामग्री

पुदीना पत्तियां – 3/4 कप
जीरा – 1 टी स्पून
सौंफ – 1 टी स्पून
इमली का पानी – 1/4 कप
बड़ी इलायची – 1
सूखी लाल मिर्च – 1
हींग – 1 चुटकी
काला नमक – 1 टी स्पून
काली मिर्च – 1/2 टी स्पून
अमचूर – 1/2 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

विधि

  1. मटर कुलचे बनाने के लिए सबसे पहले हम मटर की सब्जी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करते हैं. इसके लिए मटर लेकर उसे 8-9 घंटे के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें. तय समय के बाद मटर को पानी में से निकालें और उन्हें कुकर में डाल दें. Read More – बच्चों को इस तरह सीखाएं किचन के ये छोटे-छोटे काम, साथ ही बनाएं उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट …
  2. कुकर में जरूरत के मुताबिक पानी और हल्दी, नमक डालकर मटर को उबाल लें. कुकर में 4-5 सीटियां आने के बाद गैस बंद कर दें और मटर का अतिरिक्त पानी निथार लें और उसे बड़े चम्मच की मदद से हल्का सा मैश कर लें.
  3. अब एक मिक्सर जार में जलजीरा चटनी की सारी सामग्री डाल दें. इसके बाद उसमें थोड़ा सा पानी डालें और उसे पीस लें. अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करें. इसके बाद इसमें जीरे का तड़का लगाने के बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
  4. मटर बनाने के लिए सारे मसाला पाउडर इसमें डाल दें और फिर कुछ देर तक भूनें. इसके बाद उबले मटर डालकर मसाले के साथ अच्छे से मिक्स करें और 4-5 मिनट तक भून लें.
  5. अब कुलचा बनाने की तैयारी शुरू करें. एक मिक्सिंग बाउल में मैदा डालकर उसमें दही सहित अन्य सामग्रियां डालकर मिक्स करें. इसके बाद मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें.
  6. इसके बाद आटे को ढककर आधा घंटे के लिए अलग रख दें. तय समय के बाद आटा लें और उसकी लोई बेलकर कुलचा बना लें.
  7. इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन पर थोड़ा सा तेल डालकर कुलचा डालें और उसे दोनों ओर से सेंक लें. आपका कुलचा तैयार है. इसी तरह सारे आटे से कुलचे बना लें. अब मटर के साथ कुलचा सर्व करें.