आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता हैं जो हर सब्जी के साथ मिक्स होकर उनके स्वाद को बढ़ाने का काम करता हैं। इसी के साथ ही आलू से कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंगन की तरह ही आलू का भरता भी बनता हैं। जी हां, आलू का भरता मिनटों में बनकर तैयार हो जाता हैं और इसका लाजवाब स्वाद हर किसी को पसंद आता हैं। तो आइये जानते हैं आलू का भरता बनाने की रेसिपी।
सामग्री
आलू – 1/2 किलो
जीरा – 1 चम्मच
काली मिर्च – 1 चम्मच
गर्म मसाला – 1 चम्मच
आमचूर -1 चम्मच
सूखी लाल मिर्च – 1-2
साबुत धनिया – 2 चम्मच
हींग – 1 चम्मच
चाट मसाला – 1 चम्मच
तेल – जरुरतअनुसार
नमक – स्वादअनुसार
प्याज – 2-3
हरी मिर्च – 2
हरा धनिया – 1 कप
विधि
1- सबसे पहले आप आलू को उबाल लें। इसके बाद उबले हुए आलू को मैश कर लें।इस बात का ध्यान रखें कि आलू ज्याद न मैश करें।
2- अब हरी मिर्च और हरा धनिया पत्ती को बारीक-बारीक करके काट लें।इसके बाद प्याज को गोलाकार में काट लें।
3- एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। इसमें साबुत धनिया, सूखी लाल मिर्च ,काली मिर्च डालकर धीमी आंच पर पकाएं।जैसे मसालों में खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें। इसके बाद मसाले ठंडे होने दें।
4- मसाले ठंडे होने के बाद इन्हें मिक्सी में डालकर ग्राइंड कर लें। ग्राइंड किए हुए मसालों को मैश किए हुए आलू में डाल दें।इसके बाद इन मसालों में आमचूर पाउडर, चाट मसाला और नमक मिलाएं।
5- अब इस मिश्रण में हरी मिर्च और हरा धनिया भी काटकर डाल दें।एक कढ़ाई में दोबारा तेल गर्म करें और उसे मीडियम आंच पर पकाएं।जैसे तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और हींग डालकर कुछ देर के लिए भूनें।
6- हींग और जीरा भूनने के बाद इसमें प्याज डाल दें। प्याज को सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।जैसे प्याज का रंग गोल्डन हो जाए तो इसमें आलू का मिश्रण मिलाएं।
7- मिश्रण को सामग्री में अच्छे से पका लें। अच्छे से पकने के बाद धनिया के साथ गर्निश करें।धनिया के साथ गर्निश करके आप परांठे या रोटी के साथ आलू का भरता सर्व करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, कई जिलों के हटाए जा सकते हैं अध्यक्ष, भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान
- ‘जवाब तो देना होगा…’, मंत्री प्रेम कुमार ने प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव पर बोला हमला, लालू को लेकर कही ये बात
- Child Marriage: बाल विवाह पर रोक लगाने जिंदल फाउंडेशन ने शुरू किया जनजागरूकता अभियान…
- CGPSC भर्ती घोटाला : CBI ने टामन के भतीजे और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को कोर्ट में किया पेश, 13 जनवरी तक मांगी रिमांड
- 2025 की बजट की तैयारी में धामी सरकार: फरवरी के तीसरे हफ्ते हो सकता है Budget सत्र, जानिए सचिव वित्त ने क्या कहा?