रायपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सस्पेंस आज ख़त्म हो जाएगी. महज कुछ घंटे बाद दिल्ली गए तमाम नेता रायपुर पहुँच जायेंगे उसके बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इधर सीएम के नाम का एलान होने के पहले सुगबुगाहट तेज हो गयी है. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बघेल के घर के बाहर उनके समर्थक भी इकठ्ठा हो गए है. इसके साथ ही टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू के दुर्ग निवास की घर की भी सुरक्षा बढ़ाई गयी है.

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मुख्यमंत्री पद के चारों उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाकर सभी से वन टू वन चर्चा की थी. जिसके बाद राहुल ने सभी नेताओं को रायपुर लौटने को कहा था. हालाँकि ये कयास लगाये जा रहे है की पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को उनकी मेहनत का फल मिल सकता है. भूपेश मुख्यमंत्री हो सकते है. वही टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की भी अटकले लग रही है.