
Today’s Top News : कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में आज देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार माल वाहक माजदा अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. घटना सिंगारपुर के मटियाटोला गांव के पास की बताई जा रही है.
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. कॉलेज से घर के लिए निकली सेकंड ईयर की छात्रा काे कार सवार युवक गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा और आरोपियों की तलाश में जुटी है. यह घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है.
रायपुर. सोशल मीडिया में इन दिनों मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार की योजना का जमकर प्रचार किया जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. योजना के नाम पर लोगों को केवल भ्रमित किया जा रहा है. ऐसी योजना का लाभ दिलाने का कोई शख्स झांसा देता है तो वह निश्चित रूप से ठग है.
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित “वृहद महतारी वंदन सम्मेलन” में शामिल हुए और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ में महिलाएं सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। महिलाओं के त्याग और समर्पण के बिना कोई भी समाज और राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। भारत में मातृशक्ति की पूजा की परंपरा सदियों पुरानी है और छत्तीसगढ़ सरकार इस परंपरा को और सशक्त कर रही है।
सूरजपुर. नगर पालिका सूरजपुर के अध्यक्ष, पार्षद शपथ ग्रहण को लेकर खिंचतान जारी है. कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. नगर पालिका सीएमओ सत्ता के दबाव में आकर काम कर रहे हैं और तीन अलग-अलग आमंत्रण पत्र छपवाकर बांट रहे हैं. कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि कांग्रेसी नेताओं का नाम कार्ड में सबसे नीचे रखा गया है. इसके चलते शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे. अगल से शपथ लेंगे.

पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
FAKE NEWS : साय सरकार का मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से नहीं कोई वास्ता, ठगों से रहें सावधान…
Women’s Day : राजनांदगांव जिले को मिला पहला महिला थाना, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने किया शुभारंभ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें