
बीजापुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बस्तर संभाग में सुबह से चल रही मुठभेड़ में जवानों ने अब तक कुल 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सभी का शव बरामद कर लिया गया है. इसकी पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की है.
बलरामपुर. संदिग्ध परिस्थिति में घर से पंडो जनजाति की दो बच्चियां गायब होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना वाड्रफनगर थाना क्षेत्र की है. परिजन बच्चियों के अपहरण की आशंका जता रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है.
रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के रायपुर और सुकमा जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं. दोनों जिलों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें रायपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि सुकमा में कांग्रेस ने बाजी मारी है.
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब और इसे बनाने की सामग्री बरामद की गई है। इस दौरान एक आरोपी रामानुजगंज निवासी रवि गुप्ता को कार समेत पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा कि आरोपी नकली शराब बनाकर छत्तीसगढ़ और झारखंड में सप्लाई करता था. पूरा मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर का है।

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अपडेट : 30 माओवादियों के शव बरामद, इलाके में सर्चिग अभियान जारी…
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : रायपुर में बीजेपी तो सुकमा में कांग्रेस ने मारी बाजी, परिणाम घोषित…
डॉ. पुनीत गुप्ता सभी मामलों में दोषमुक्त, विभागीय जांच में प्रमाणित नहीं हुए आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें