जगदलपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज प्रियदर्शिनी स्टेडियम जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए, जिसमें 7 जिलों के 2676 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 2030 तक बस्तर संभाग को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाएंगे।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुसार वित्त एवं वाणिज्य कर पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने भूमि मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पेरी-अर्बन ग्रामों एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लागू वर्ग मीटर दर को पूर्णतः समाप्त कर दिया है। अब ग्रामीण एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में भूमि का मूल्यांकन केवल हेक्टेयर दर के आधार पर किया जाएगा। इस फैसले से आम नागरिकों, किसानों और भू-धारकों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।
रायपुर। किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने धान विक्रय प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं पारदर्शी बना दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर तूहर टोकन ऐप को अब 24×7 उपलब्ध कर दिया गया है, जिससे टोकन काटने के लिए किसी निर्धारित समय की बाध्यता समाप्त हो गई है। अब किसान दिन-रात किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल एप से टोकन बुक कर सकेंगे।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में तांत्रिक क्रिया के दौरान स्क्रैप कारोबारी समेत तीन लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गुरुवार को मामले में मुख्य तांत्रिक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 3 अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
साय सरकार का बड़ा फैसला, अब घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित
बड़ी खबर : बिलासपुर में GST का छापा, 3 बड़े कोल कारोबारियों ने सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख
CG News : घर में घुसा ट्रैक्टर, 5 साल की बच्ची की मौत, परिवार में पसरा मातम
BSP के दो अधिकारी समेत ठेकेदार गिरफ्तार, ढाई साल पहले हादसे में मजदूर की हुई थी मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



