
रायपुर. विधानसभा में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों की बजट अनुदान मांगे चर्चा के बाद पारित हुई. इस दौरान चर्चा का जवाब देते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, पिछले सवा साल से हम लगातार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में लगे हैं. वर्ष 2047 तक हम विकसित छत्तीसगढ़ के रोडमैप पर काम कर रहे हैं. हमारा यह बजट गति पर आधारित है. इस वर्ष में हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे. सीएम ने कहा, जो राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी वह अब सरकार के खजाने में आ रही है.
रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाली है. वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत विधानसभा सत्र की समाप्ति पर ‘विधायकों को उद्बोधन’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बुधवार को विधानसभा परिसर का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की.
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अहम बैठक आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हुई. लगभग दो घंटे चली इस बैठक में आगामी 9 महीने के अंदर कांग्रेस की नई और मजबूत पार्टी तैयार करने और पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर सख्त एक्शन लेने का निर्णय लिया गया.
कबीरधाम। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया के नाम से स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ कर्मचारियों से वसूली करने वाले गैंग का कवर्धा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में तीन फर्जी पत्रकारों के साथ स्वास्थ्य विभाग के सचिव के कथित पीए को गिरफ्तार किया गया है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
IAS BREAKING : गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी को मिला प्रोफार्मा प्रमोशन
CG Accident News : शादी से लौट रहे परिवार की कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 6 घायल
PM आवास के मकान निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आने से 2 सगे भाइयों की मौत
DMF Scam : निलंबित IAS रानू साहू को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
CG News: पति ने की फरमाइश, पत्नी ने नहीं बनाई ये डिश, कुल्हाडी से किया हमला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें