
रायपुर. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आज महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में आज केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की. इनमें संदेह के दायरे में आए राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर शामिल हैं.
रायपुर. महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच करने सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई आईपीएस अधिकारियों व बघेल के करीबियों के यहां छापा मारा. पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सलाहकार विनोद वर्मा, विधायक देवेंद्र यादव, आईपीएस आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल, भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के निवास से जांच पूरी कर टीम देर रात रवाना हुई. सीबीआई ने कल कई अफसरों को पूछताछ के लिए तलब किया है. पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है.
बेंगलुरु। छत्तीसगढ़ को नए औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया गया है। राज्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेंगलुरु में देश के शीर्ष उद्योगपतियों और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इस इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, आईटी, खाद्य प्रसंस्करण और ग्रीन फ्यूल जैसे क्षेत्रों की कई बड़ी कंपनियों ने कुल 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इस बैठक में कई प्रमुख कंपनियों ने राज्य में अपनी परियोजनाएं शुरू करने को लेकर रुचि दिखाई, जिससे छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
जगदलपुर. बस्तर से नक्सलवाद खात्मे की ओर है. वहीं नक्सलियों ने भर्ती के लिए एक नई रणनीति अपनाई है, जिसमें वे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. नक्सली 9 साल के बच्चों को हथियार थमा रहे हैं और उन्हें बम बनाने की तकनीक सिखा रहे हैं. मंगलवार को मुठभेड़ में मारे गए नक्सली लीडर सुधाकर के एक पत्र से यह खुलासा हुआ है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
CBI जांच के खिलाफ कल कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार का जलाएंगे पुतला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें