रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया. उन्होंने राजधानी रायपुर में अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर स्थापित अटलजी की प्रतिमा का अनावरण तथा अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए राज्यभर में आयोजित कार्यक्रमों से वर्चुअल रूप से जुड़कर अन्य 114 नगरीय निकायों में निर्मित अटल परिसरों का भी लोकार्पण किया.
रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज भिलाई में पंच दिवसीय हनुमंत कथा करने छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर एयर पोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में कैंस से बड़ा खतरा धर्मांतरण है.
जगदलपुर। ओडिशा के कंधमाल जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में जवानों ने 2 महिला और 4 पुरुष सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी (CC) मेंबर गणेश उईके के अलावा एरिया कमेटी मेंबर (ACM) बारी उर्फ राकेश शामिल है.
धमतरी। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कांकेर के बाद धमतरी जिले के नगरी में गुरुवार को धर्मांतरण को लेकर विवाद सामने आया, जहां बोराई की बुजुर्ग महिला ने कुछ समय पहले हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाया था। महिला की अचानक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने उनके शव को गांव में दफनाने से रोक दिया है। गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
धर्मांतरण को लेकर सीएम साय ने कहा – गरीबी का फायदा उठाकर धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं
BREAKING: कंधमाल में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, सीसी मेंबर गणेश के साथ छह नक्सली ढेर…
बीजापुर में CBI का छापा: रिश्वत लेते SDI समेत पोस्ट ऑफिस के 4 कर्मचारियों को पकड़ा रंगे हाथों
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार की घोषणा, छत्तीसगढ़ के इन 10 प्रशासनिक नवाचारों का किया चयन…
CG NEWS: धान खरीदी में लापरवाही बरतने 2 पटवारी निलंबित, आदेश जारी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


