रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 35,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया, जो राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट है। इसमें 1,937 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय तथा 33,063 करोड़ रुपये राजस्व व्यय शामिल है। सदन में चर्चा उपरांत अनुपूरक बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अनुपूरक बजट को मिलाकर छत्तीसगढ़ सरकार का वर्ष 2025-26 का कुल बजट 2 लाख करोड़ रुपए का हो गया है।
रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ED ने आज सौम्या चौरसिया को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। वहीं लंबी पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब कल सुबह ईडी की विशेष कोर्ट में सौम्या चौरसिया को पेश किया जाएगा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर अपने तीखे अंदाज के चलते सुर्खियों में है। इसी बीच आज कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने सदन में अजय चंद्राकर को 15 विधायक साथ लेकर आने पर सीएम बनाने का ऑफर दे दिया। वहीं मुख्यमंत्री बनाने के ऑफर पर पलटवार करते हुए चंद्राकर ने कहा, संगीता सिन्हा के दिमाग में ओले पड़ गए हैं। वो कुछ भी बोल रही है।
रायपुर। राज्य शासन ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. कई जिलों के कलेक्टर इधर से उधर किए गए हैं. कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को सरगुजा का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं दंतेवाड़ा कलेक्टर की ज़िम्मेदारी संभाल रहे कुणाल दुदावत को कोरबा कलेक्टर की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव को दंतेवाड़ा और नारायणपुर कलेक्टर रही प्रतिष्ठा ममगाई को बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया है. नम्रता जैन को नारायणपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
शराब घोटाला मामला : सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार
CG IAS Transfer Breaking News : कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट
CG Breaking News : ACB की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते तहसील ऑफिस का बाबू गिरफ्तार
CG Breaking News : हिन्द कोल ग्रुप के ठिकानों पर GST का छापा, दस्तावेजों की जांच कर रही टीम
बिलासपुर पुलिस की गाड़ी जब्त, 20500 रुपए का कटा चालान, जानिए पूरा मामला…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



