जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में आज दर्दनाक हादसा हो गया. तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में तीन लड़की और एक लड़के हैं. चारों बच्चे तीन अलग-अलग परिवार के थे. इनमें भाई-बहन भी शामिल हैं. इस घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
बेमेतरा. सतनामी समाज के गुरु एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान बेमेतरा से रायपुर बायपास पर भोईनाभांठा के बीच अचानक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर जमकर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में विधायक की कार के सामने के शीशे टूटे हैं। गुरु खुशवंत सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही।
कोंडागांव। इंदौर की सोनम के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन हम आपको धमतरी की सोनम के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सोनम ने अपने प्रेमी के हाथों अपने पति को मरवा दिया. लेकिन इस मोबाइल युग में डिजीटल फुटप्रिंट को मिल ही जाता है, लिहाजा पुलिस को पति को मरवाने वाली महिला और उसके प्रेमी को धरदबोचने में ज्यादा दिन नहीं लगे.
रायपुर. बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में जुट गई है. आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया. बैज ने कहा कि बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर ब्लॉक से जिला स्तर तक प्रदर्शन किया जाएगा.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
बड़ी खबर : तालाब में डूबने से भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत, तीन परिवारों में पसरा मातम
बड़ी खबर : गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला, कार के शीशे टूटे, बाल-बाल बचे विधायक
एक और सोनम… प्रेमी के हाथों पति को मरवाया, पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया, लेकिन…
CG NEWS: रेलवे प्रोजेक्ट के लिए भू-अधिग्रहण की प्रकिया हुई तेज, जमीन की खरीदी-बिक्री पर लगी रोक…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें