TODAY’S TOP NEWS: प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने हाल ही में श्रम विभाग की मैराथन बैठक के दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को तत्काल राशि जारी करने निर्देशित किया था. जिसके बाद आज मंत्री देवांगन के निर्देश पर प्रदेश भर के 352 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है.
साय मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों का पद खाली है. संभावित मंत्री के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही. आज राज्यपाल से सीएम विष्णुदेव साय के अलावा रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी मुलाकात की. रायपुर जिले से मंत्रिमंडल में जगह मिलने के सवाल पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मांग तो सभी 54 विधायक कर रहे हैं. राजधानी रायपुर से एक मंत्री होना ही चाहिए. इस मामले में मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
कोरबा जिले में उसके बेटे ने वीडियो कॉल करके मां के सामने ही फांसी लगा ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंची है और मामले की जांच कर रही. बताया जा रहा कि यह घातक कदम परिवारिक विवाद के कारण उठाया गया है. यह घटना बांकी मोंगरा क्षेत्र की है.
राजधानी के आरंग इलाके में 7 जून की दरमियानी रात गौ तस्करी के आरोप हुए मॉब लिंचिंग में 3 युवकों की हत्या कर दी गई थी. मामले में आज 15 दिन बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दुर्ग से एक आरोपी हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी अपनी महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा हुआ था. वहीं मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी पुलिस कर रही है.
UGC ने लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर देशभर के 108 राज्य विश्वविद्यालय, 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर घोषित कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के 5 राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं. सभी विश्वविद्यालय को यूजीसी के नियमों के अनुसार छात्रों की शिकायतों का निराकरण करने एक लोकपाल नियुक्त करना है. यूजीसी ने इससे पहले भी डिफाल्टर विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर चुका है. जून में अपडेट कर दोबारा सूची जारी की है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने इस लिंक पर करें क्लिक –
साय मंत्रिमंडल में पुरंदर मिश्रा होंगे शामिल ? कहा- रायपुर से एक मंत्री होना चाहिए
Chhattisgarh : वीडियो कॉल कर मां के सामने बेटे ने लगाई फांसी, जानिए क्यों उठाया यह घातक कदम…
छत्तीसगढ़ के 5 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित, UGC ने जारी की सूची
Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, कई जिलों में बारिश की संभावना, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
अब साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा, द्वितीय मुख्य परीक्षा का फार्म भरने की तिथि जारी
CG TRANSFER : 10 न्यायिक अफसरों के तबादले, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक