
रायपुर. आईटीबीपी के 38वीं बटालियन कैंप में फायरिंग कर आरक्षक ने एएसआई को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में अहम जानकारी सामने आई है. एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया (56 साल) पर आरक्षक सरोज यादव (32 साल) ने 20 राउंड फायरिंग कर उनकी जान ले ली. आज सुबह एएसआई ने आरक्षक को मॉर्निंग परेड की ड्यूटी के दौरान फटकार लगाई थी. इससे आक्रोशित होकर आरक्षक ने एएसआई पर गोलियां बरसा दी. फायरिंग के दौरान कैंप में मौजूद जवान अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए. इसके बाद जवानों ने कड़ी मशक्कत से आरोपी को पकड़कर रस्सी से बांधा और पुलिस के हवाले कर दिया.
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नेशनल हाईवे 49 पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्टेट GST विभाग रायगढ़ के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह घटना रक्सा पाली गांव के पास की है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल 2025 से 67 नई शराब दुकानें खोली जा रही हैं. नई आबकारी नीति में नई दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है. साथ ही प्रीमियम शॉप के संचालन की भी अनुमति दी गई है. नई 67 दुकानें खुलने से दुकानों की संख्या बढ़कर 741 हो जाएगी. यह दुकानें सीमावर्ती इलाके और 30 किमी के दायरे के बीच दुकान नहीं होने की स्थिति में खोलने का निर्णय लिया गया है.
रायपुर. ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. खबर ये है कि एक बार फिर रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. कुल 43 ट्रेनें प्रभावित होगी. ये ट्रेनें 11 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच प्रभावित रहेगी.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
CG BIG BREAKING : कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत, GST विभाग के एक कर्मचारी की मौत, तीन की हालत गंभीर
शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! छत्तीसगढ़ में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें… 1000 करोड़ बढ़ेगा राजस्व
मंत्री के खिलाफ साजिश : भाजपा पार्षद का ऑडियो वायरल, गुस्साए पार्षद FIR दर्ज कराने पहुंचे थाने…
खाना खाकर टहल रहे ग्रामीणों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत, 4 घायल
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें रद्द… 43 ट्रेनें होगी प्रभावित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें