रायपुर. छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में 7 जुलाई सोमवार से भाजपा का सबसे बड़ा प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर रवाना हुए, जहां से मैनपाट प्रशिक्षण स्थल जाएंगे.
कोरबा. बारिश से गलियों और घरों में जलभराव को लेकर आक्रोशित नगरवासियों ने दो मंत्रियों और अफसरों के काफिले को रोक दिया. कलेक्टर और एसपी ने गाड़ी से उतरकर लोगों को समझाया तब जाकर नगरवासी शांत हुए और काफिले को जाने दिया. पूरा मामला नगर पंचायत पाली का है.
दुर्ग। छत्तीसगढ़ को एक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिलने जा रहा है. बीसीसीआई से निर्देश मिलने के बाद दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद ये प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाएगा.
जांजगीर चांपा. लगातार बारिश से जिले के अमरताल गांव का धान संग्रहण केंद्र जलमग्न हो गया है. सप्ताहभर से हो रही बारिश से शासन का 4 लाख क्विंटल धान पानी में भीगकर अंकुरित हो गया है और अब सड़ने लगा है. धान की सुरक्षा करने में विपणन विभाग करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी सुरक्षित नहीं रख पाए हैं. विधायक ब्यास कश्यप ने शासन-प्रशासन पर किसानों के मेहनत की गाढ़ी कमाई को सहेज नहीं पाने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिम्मेदारी अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
VIDEO: झूमते हुए शिक्षक ने कहा – निलंबित ही तो करोगे न…आधी सैलरी फिर भी मिलेगी
CG News : फरार तोमर बंदुओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कुर्क की जा सकती है संपत्ति
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें