रायपुर। राजधानी रायपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर तोमर बंधुओं पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इनमें से एक वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुरानी बस्ती और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम तोमर बंधुओं की लगातार तलाश कर रही थी। इसी बीच टीम ने ग्वालियर में दबिश देकर वीरेंद्र को हिरासत में लिया और रायपुर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जगदलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर शुक्रवार को सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई पिछले साल 26 अप्रैल 2023 को अरनपुर इलाके में हुए भीषण IED ब्लास्ट (IED Blast) से जुड़ी है, जिसमें जिला बल के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे. छापे सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चले।
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 5 से 7 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बृहस्पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस की सहप्रभारी जरिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बालोद। जिले के गुरूर विकासखंड के सनौद थाना क्षेत्र के जेवरतला गांव में शनिवार को धर्मांतरण से जुड़े विवाद के चलते एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई। पिछले कुछ वर्षों से ईसाई धर्म का पालन कर रहे 50 वर्षीय रमनलाल साहू के शव को जब परिजन गांव में अंतिम संस्कार के लिए लाए, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वे गांव की भूमि पर धर्मांतरित व्यक्ति का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
NIA Raids in Chhattisgarh: अरनपुर IED ब्लास्ट मामले में सुकमा-दंतेवाड़ा के 12 ठिकानों पर छापे
धर्मांतरित शख्स का शव दफनाने को लेकर हंगामा: ग्रामीणों ने जताया विरोध, प्रशासन और पुलिस की मध्यस्थता के बाद दूसरे जिले में किया गया अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ के KCG पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दहेज से लाई जा रही थी नशीली कैप्सूल की खेप…7 गिरफ्तार
Train Cancelled : रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, शालीमार एक्सप्रेस 13 नवंबर से 9 दिन रहेगी रद्द
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

