Today’s Top News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने माल और सेवा कर अधिनियम में संशोधन करने के बाद नए साल से बल्क में हाई स्पीड डीजल की खरीद पर वैट घटाकर 17 फीसदी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के बड़े कारोबारियों को राहत मिलेगी. दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुकाबले कम टैक्स होने की वजह से बड़े कारोबारी पड़ोस के राज्यों से डीजल खरीद रहे थे, जिससे सरकार को सालाना करीब साढ़े तीन सौ करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा था. अब वैट टैक्स ख़त्म होने के बाद राजस्व बढ़ने की उम्मीद है.
कवर्धा। छत्तीसगढ़ में साय सरकार बाहरी लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बाहरी लोगों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि अब तक पूरे प्रदेश में 2000 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है, जो अपनी पहचान छुपा कर यहां रह रहे हैं और पता नहीं कौन से गतिविधियों में सम्मिलित हैं. ऐसे लोगों की लगातार शिनाख्त की जा रही है.
राजनांदगांव। आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस भर्ती में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने के लिए 03 कंप्यूटर ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. बता दें कि आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में पहले ही 07 पुलिस कर्मी, 02 टेकनीशियन टीम, 02 महिला अभ्यर्थी सहित अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की विवेचना जारी है. अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बीते 5 दिनों से राजधानी के DKS अस्पताल में भर्ती हैं. बलौदाबाजार हिंसा मामले में वे जेल में बंद थे, इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार होने के बाद आज उनके ऑपरेशन किये जाने की तैयारी चल रही है. विधायक यादव को हर्निया और हाइड्रोसील बीमारी के इलाज के लिए सेंट्रल जेल से दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
रायपुर। भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के ठिकानों पर मारे गए छापे के बाद अब जाकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में बताया कि लखमा द्वारा किए गए नगदी लेन-देन के सबूत हासिल हुए हैं.
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कुछ मंडलों में उपजी नाराजगी अब संगठन के निर्वाचन अपील समिति तक जा पहुंची है. 1 जनवरी को कोपरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ता अश्वनी साहू समेत दर्जनभर नाराज भाजपाइयों ने कोपरा मंडल अध्यक्ष गोपीराम ध्रुव के निर्वाचन को संगठन के अपीलीय फोरम में चुनौती दी है.
रायपुर। बस्तर की मूल पहचान उसके सुंदर प्राकृतिक परिवेश, समृद्ध जनजातीय संस्कृति और शांत वातावरण से रही है. हमने एक साल में बस्तर की मूल पहचान वापस देने का महती कार्य किया है. आज बस्तर की प्रशंसा केवल भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में हो रही है. संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन ने ग्राम धुड़मारास को विश्व के 20 सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में सम्मिलित किया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जगदलपुर के पीजी कॉलेज हॉस्टल मैदान में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने इस मौके पर 356 करोड़ 44 लाख रुपए लागत के 288 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन और विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को एक करोड़ 55 लाख रुपए से अधिक की राशि का चेक और सामग्री का वितरण किया.
पथरिया। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवती, जो कभी अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी, अब वह सपना अधूरा ही रह गया. पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट में फेल होने की निराशा और प्रेम प्रसंग में विवाद के बीच ऐसा खौफनाक मोड़ आया कि युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवती का शव दुपट्टे के सहारे लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
बिलासपुर। रेलवे ने जम्मू तवी, चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल में अधोसंरचना कार्य का हवाला देकर 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही तीन ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. रेलवे के मुताबिक उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग सहित अन्य संरक्षा संबंधित काम कराने के लिए पावर ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके कारण 8 से 10 जनवरी के बीच अलग-अलग दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
रायपुर। विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा हेतु अग्रणी संस्थान अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में छत्तीसगढ़ में पहली बार अपने मरीजों की समुचित देखभाल हेतु एक नई सुविधा एआई तकनीक आधारित रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम और दूसरी द्वारा विकसित अर्ली वार्निंग सिस्टम के साथ बेहतर रोगी सुरक्षा हेतु स्मार्ट बेड की शुरुआत की है.
रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक फिल्मी कहानी जैसी घटना को सच्चाई में बदलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली कर रहे थे. इन आरोपियों ने रेत से लदी हाईवा को रोककर खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए वाहन के कागजात की मांग की. जब वाहन चालक ने कागजात देने से मना किया, तो उन्होंने गाड़ी को थाने में बंद करने की धमकी दी और एक-एक हजार रुपये की वसूली की. यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.
जांजगीर-चांपा। जिले के कोसमंदा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में बिखरे मिले. घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत ट्रेन से कटने से हुई है. घटना चांपा थाना क्षेत्र की है.
रायपुर। राजधानी से लगे धनेली में बीते दो दिन में मां और बेटी की अलग-अलग जगह से लाश मिली है. बीते दिन 1 जनवरी को रायपुर-बिलासपुर रोड किनारे नाली में एक किशोरी की लाश मिली थी. वहीं आज किशोरी की मां भी घर में मृत पाई गई. मां-बेटी की मौत को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि मां-बेटी की एक ही जगह पर हत्या कर दोनों के शव को अलग-अलग फेंका गया है. पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल में डीजल की खरीद पर घटाया वैट टैक्स, अब इतने रुपये मिलेगा सस्ता
CG News: DKS अस्पताल में भर्ती विधायक देवेंद्र यादव का आज होगा ऑपरेशन, इस बीमारी से हैं ग्रसित…
Trains Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों को किया रद्द, 3 का बदला रूट, देखें
Crime News : राजधानी में नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली, सायरन लगी स्कॉर्पियो के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
नव वर्ष पर अपोलो हॉस्पिटल ने दिया मरीजों को नवीनतम तकनीक का उपहार, एआई तकनीक का लिया सहारा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक