Today’s Top News: रायपुर। केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 IPS अफसरों को कैडर अलॉट कर दिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ को 5 आईपीएस मिले हैं. छत्तीसगढ़ की अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को होम कैडर मिला है. इसके अलावा दिल्ली के यश केंवट, उत्तरप्रदेश के आदित्य कुमार और महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है.


महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला सशक्तिकरण के नाम पर एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है. रायपुर की रहने वाली राखी ध्रुव और पूनम नायक नाम की दो महिलाओं ने मिलकर 151 महिलाओं से करीब 69 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
रायपुर। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीधे वन मंत्री केदार कश्यप को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में केवल अधिकारी ही नहीं, बल्कि मंत्री भी शामिल हैं और उन्हें मोटा कमीशन पहुंचा है.
जगदलपुर। मां के प्यार की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन एक बेटे ने अपनी ममता की मूरत मां और चाची को सम्मान देने के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया, जो पूरे बस्तर में मिसाल बन गया. चाट बेचकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे वाले विपिन शुक्ला ने अपनी 20 साल पुरानी मन्नत पूरी करते हुए मां-चाची को 10-10 रुपए के सिक्कों से तराजू में तौला. ये कोई आम वजन नहीं थी. उसने 1 लाख 55 हजार 800 रुपये के सिक्कों से तराजू में तौल किया. यह अनोखा और भावुक कर देने वाला दृश्य अब चर्चा का विषय बन गया है.
धमतरी। साय सरकार के सुशासन तिहार के तहत गांव-गांव, शहर-शहर लोगों की समस्याओं का समाधान करने आवेदन लेने का सिलसिला जारी है. आम जनता से 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे. सुशासन तिहार में धमतरी के युवक का आवेदन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीएम विष्णुदेव साय से शादी के लिए लड़की जुगाड़ करा देने की मांग की है.
रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) रायपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज निष्क्रिय और अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने आज आदेश जारी कर 61 पदाधिकारियों को सभी पदों से हटा दिया है, वहीं 16 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
सरगुजा। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. चचेरी दीदी ने नाबालिग बहन काे परिचित के पास भेजकर दुष्कर्म कराया. यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी युवक राधेश्याम गुप्ता व नाबालिग की चचेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
CG में मानवता शर्मसार : चचेरी दीदी ने नाबालिग बहन का कराया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
NSUI की बड़ी कार्रवाई: 61 पदाधिकारियों को संगठन से दिखाया बाहर का रास्ता, 16 को कारण बताओ नोटिस जारी
Raipur Crime News: अकेली रह रही कॉलेज छात्रा के घर गलत इरादे से घुसा युवक… करने लगा गंदा काम
सीएम साहब…शादी के लिए लड़की जुगाड़ करा दीजिए… सुशासन तिहार में युवक की अनोखी मांग
सात साल बाद कोर्ट का फैसला : आरआई की पिटाई मामले में BJP के पूर्व पार्षद को 5 साल की सजा
सुकमा-कोंटा के बाद अब दोरनापाल में ACB-EOW की कार्रवाई, वन विभाग के कर्मचारी के घर पर मारा छापा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक