Today’s Top News : राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक में साय सरकार का बड़ा फैसला, एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का आरोप, स्वास्थ्य विभाग में पदोन्नति घोटाले का खुलासा, Nude Party मामले में MP से युवक गिरफ्तार, हड़ताल पर अड़े NHM कर्मचारियों के लिए सरकार का कड़ा निर्देश… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : रायपुर। युद्ध और सैनिक कार्रवाई में शहीद सैनिकों की पत्नी अथवा उनके आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में वृद्धि करते हुए इसे 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही युद्ध तथा सैनिक कार्रवाई में विभिन्न वीरता अलंकरण प्राप्त जवानों को दी जाने वाली राशि में भी वृद्धि की गई है। अब परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को 40 लाख रुपये की जगह 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। यह महत्वपूर्ण निर्णय आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सम्पन्न राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक में लिया गया।
रायपुर/अंबिकापुर। बलरामपुर में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। मामले की शिकायत पीड़िता ने सीधे सरगुजा रेंज के आईजी से की थी। प्रारंभिक शिकायत के आधार पर अंबिकापुर में जीरो में प्रकरण दर्ज कर जांच के लिए रायपुर स्थानांतरित किया गया है। रायपुर के टिकरापारा थाने में एसडीओपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता का विस्तृत बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके बाद आगे की विवेचना की जाएगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग संभाग में स्वास्थ्य विभाग में नेत्र सहायक अधिकारी के पदों पर बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन करते हुए पदोन्नति घोटाला सामने आया है। 20 प्रतिशत पदोन्नति और 80 % सीधी भर्ती का प्रावधान है, इसके बावजूद हर साल पदोन्नति से पद भरे जा रहे हैं। इसका खुलासा आरटीआई से हुआ है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी (Nude Party) के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया में पोस्टर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के बिजूरी में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्टाग्राम आईडी @sinful_writer1 का संचालन करता था और इसी अकाउंट से रायपुर में अश्लील पार्टी के लिए युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा था। गौरतलब है कि इस पूरे मामले का खुलासा सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने किया था। न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक पोस्टर प्रकाशित होते ही खबर वायरल हो गई और पुलिस हरकत में आई।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अधिकारी-कर्मचारियों की 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। पहले की गई बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद अब स्वास्थ्य विभाग सख्त रुख अपनाती दिख रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों को 16 सितंबर तक कार्य में वापसी का समय दिया गया है। ऐसे में अगर वे कार्यालय ज्वाइन नहीं करते हैं तो बर्खास्तगी की कार्रवाई कर खाली पदों में ज्वाइनिंग की नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –