Today’s Top News : 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1000 करोड़ के NGO घोटाले की जांच करेगी CBI, आदिवासी युवती से गैंगरेप, मेकाहारा के शौचालय में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, जब मुख्यमंत्री खुद बने ग्राहक… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : दंतेवाड़ा। आक्रामक एंटी नक्सल ऑपरेशन और सरकार की पुनर्वास नीति से नक्सलवाद की कमर लगातार टूट रही है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को नक्सलियों का अबतक का सबसे बड़ा सरेंडर हुआ है. 64 लाख रुपए के इनामी समेत 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 50 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल है. आत्मसर्मपित नक्सलियों में सबसे बड़ा इनाम बामन मड़काम पर था, जो लंबे से पुलिस-नक्सलियों के बीच होते आ रहे मुठभेड़ में शामिल रहा है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य स्त्रोत नि:शक्त जन संस्थान के नाम पर हुए लगभग 1,000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने कहा कि यह घोटाला इतना गंभीर और संगठित है कि इसे स्थानीय एजेंसियों या पुलिस से जांच कराना उचित नहीं होगा।
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा से आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता के परिचित और उसके दोस्तों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. पीड़िता को मुलायजा के लिए अस्पताल लाया गया है. वहीं मामले सामने आने के बाद सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया है. उन्होंने एएसपी की गाड़ी को घेरकर अस्पताल में जमकर हंगामा भी मचाया है.
रायपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में आज सुबह आरंग से लगभग 8:45 बजे प्रथम बार प्रसव के लिए गर्भवती महिला स्त्री एवं प्रसूति रोग की ओपीडी में पहुंची। प्रसव पीड़ा को महिला ने मल त्याग की तीव्र आवश्यकता समझा और शौचालय चली गई। इस दौरान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने तत्काल ओपीडी स्टाफ को सूचना दी और इसी बीच उसने शौचालय में ही 2.4 किलोग्राम वज़न की स्वस्थ बालिका को जन्म दिया।
रायपुर। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित शुभम “के मार्ट” में रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीद रहे लोग उस समय सुखद आश्चर्य से भर उठे, जब उन्होंने देखा कि जीएसटी बचत का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं, इसे देखने स्वयं प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय पहुंचे हैं।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –