Today’s Top News : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव, नए विधानसभा भवन का लोकार्पण समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान नागरिकों और व्हीआईपी अतिथियों के सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने विशेष यातायात व्यवस्था की है। वाहनों की पार्किंग के लिए मार्ग व पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। राज्योत्सव स्थल पहुंचने वालों की सुविधानुसार पहुंच मार्गों को 06 रूट में विभाजित किया गया है। प्रत्येक रूट में पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।


रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, लेकिन उससे पहले ही नए विधानसभा भवन के नामकरण को लेकर राजनीति गरमा गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ)ने मिनीमाता का नाम विधानसभा भवन उद्घाटन के आमंत्रण पत्र पर न होने पर कड़ा विरोध जताया है. जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने आमंत्रण पत्र को जलाकर नाराजगी व्यक्त की है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत महोत्सव में देश और प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. एक नवंबर से 5 नवंबर तक मुख्यमंच के अलावा शिल्पग्राम मंच पर भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. राज्योत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकारों के साथ ही देश के जाने-माने कलाकार, हंशराज रघुवंशी, आदित्य नारायण, अंकित तिवारी, कैलाश खेर, भूमि त्रिवेदी अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे.
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक रोमांचक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पासरखेत गांव में 13 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा दिखाई दिया, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अचानक इतने बड़े विषधर सांप को गांव में घूमते देख लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी की टीम को सूचना दी गई।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है. छत्तीसगढ़ शिक्षा, समानता को लेकर आंदोलित रहता था. हम पिछड़े होने पर जाने जाते थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आभार है, जिन्होंने इस राज्य का निर्माण किया. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को पच्चीस वर्ष पूरे हो रहे है. रजत जयंती के खास मौके पर देश के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. इस दौरान वे प्रदेशवासियों को सौगात भी देंगे.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
CG News : 50 लाख के गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, कार से कर रहा था तस्करी
PCC चीफ बैज ने कहा – गुरु घासीदास पर अभद्र टिप्पणी करने वाला मंत्री का करीबी, माफी मांगे बीजेपी
राज्य स्थापना दिवस पर भी खुले रहेगा प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल मेकाहारा, आदेश जारी…
BRP विशेष शिक्षक संघ में नाराजगी, डिप्टी सीएम साव से की संविलियन करने की मांग
CG Suicide News : 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पढ़ाई के लिए मामा के घर रह रही थी
CG News : होटल के पास चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापेमारी कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार
Chhattisgarh Rajya Utsav 2025: नवा रायपुर में बनेगी फूड एंड ड्रग विभाग की एडवांस लैब
Chhattisgarh Rajya Utsav 2025: पारंपरिक उद्योगों से डिजिटल युग की तरफ बढ़ रहे हैं हमारे कदम
छत्तीसगढ़ में दिवाली पर बिकी 61 करोड़ की शराब, सामान्य दिन की तुलना में दोगुनी बिक्री
स्पंज आयरन फैक्ट्री में बड़ा हादसा : 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा मजदूर, मौके पर ही मौत
CG News: 24 घंटे पानी के लिए Free में मिलेगा नल कनेक्शन, यहां करें आवेदन
CG News : मोंथा चक्रवात से दिनभर हुई बूंदा-बांदी, धान कटाई पर लगा ब्रेक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

