Today’s Top News : हिट एंड रन मामले में BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार, चने की बोरियों के नीचे दबकर दो मासूम बच्चों की मौत, 7 करोड़ का धान खा गए चूहे-दीमक, स्कूल में प्रार्थना के दौरान एक-एक कर बेहोश हुए छात्र, खेत से मटर तोड़ने पर बच्चों को दी गई तालिबानी सजा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हिट एंड रन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं वर्तमान भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को तेलीबांधा थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।
बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के भाटापारा के बंशी गोपाल वेयरहाउस में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे से सनसनी फैल गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलगहना, जिला बिलासपुर निवासी महिला श्रमिक के दो छोटे बच्चे खेलते-खेलते चने की भारी बोरी के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों बच्चे दम घुटने से बेहोश हो चुके थे।
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में चूहे, दीमक व कीड़ों ने सात करोड़ रुपये का धान खा लिया, यह सुनकर भले ही आपको हैरानी हो रही हो, लेकिन यही दावा जिले के विपणन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। दरअसल संग्रहण केंद्रों में रखा गया 26 हजार क्विंटल धान गायब हो गया है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। डीएमओ अभिषेक मिश्रा का कहना है कि मौसम के प्रभाव और चूहे, दीमक व कीड़ों द्वारा नुकसान के कारण धान की कमी आई है। पूरे प्रदेश के 65 संग्रहण केंद्रों की तुलना में हमारे जिले की स्थिति बेहतर है।
खैरागढ़। जिले के करमतरा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान एक-एक कर बच्चे चक्कर खाकर जमीन पर गिरने लगे। कुछ ही मिनटों में स्कूल का शांत माहौल चीख-पुकार और दहशत में बदल गया। शिक्षक और स्टाफ समझ ही नहीं पाए कि अचानक बच्चों के साथ क्या हो रहा है।
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। खेत से मटर तोड़ने के आरोप में गांव के छोटे बच्चों को हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान सजा देने का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लडुवा का है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –