Today’s Top News : ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने की 91.82 करोड़ की संपत्ति अटैच, जंबूरी के रद्द होने की अटकलों पर लगा विराम, एंबुलेंस से ढाई करोड़ का गांजा जब्त, 64 लाख के इनामी 26 हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर, शिक्षा विभाग का विवादास्पद कारनामा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED), रायपुर जोनल ऑफिस ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत एक प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर (PAO) जारी किया है, जिसमें महादेव ऑनलाइन बुक (MOB) और Skyexchange.com के “अवैध सट्टेबाजी संचालन” के मामले में कुल 91.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है।
बालोद। जिले में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी के आयोजन को लेकर चल रही तमाम अटकलों और अफवाहों पर अब विराम लग गया है। भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने स्पष्ट किया है कि रोवर-रेंजर जम्बूरी का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार 9 से 13 जनवरी तक बालोद जिले के दुधली में किया जाएगा।
महासमुंद। एंबुलेंस भी तस्करों के लिए गांजा तस्करी का जरिया बन गया है. ऐसे ही एक बड़े मामले में पुलिस ने एंबुलेंस से 2 करोड़ 60 लाख रुपए कीमत का 520 किलो गांजा जब्त किया है. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बस्तर। बस्तर संभाग में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में ₹64 लाख के इनामी 26 हार्डकोर माओवादियों ने मुख्यधारा में लौटते हुए आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 7 महिलाएँ भी शामिल हैं। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों को बधाई दी, साथ ही उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल सुरक्षा मोर्चे पर नहीं, बल्कि मानवीय विश्वास और संवाद की जीत है।
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शिक्षा विभाग का विवादास्पद कारनामा सामने आया है। यहां शासकीय स्कूलों में आयोजित कक्षा चौथी की अर्धवार्षिक परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न को लेकर हिंदू संगठन में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। विश्व हिंदू परिषद ने डीईओ का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। वहीं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। सात दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –