Today’s Top News : जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, भाजपा नेता निकला शराब कोचिया, लेक्चरर पदोन्नति प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, डेंटल कॉलेज के मेस में परोसे गए खाने में निकला मरा मेंढक, आदिवासी अंचल में रहस्यमयी बीमारी से 5 साल में 100 से ज्यादा मौतें… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News : राजनांदगांव/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बिलासपुर जिला न्यायालय को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी न्यायालय की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई है. जिसके बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा एजेंसिया तत्काल अलर्ट मोड पर आ गई.
डोंगरगांव। राजनांदगांव जिले में एसपी अंकिता शर्मा के पदभार संभालने के बाद से ही अवैध शराब और अपराध की दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार हो रही सख्त कार्रवाइयों ने यह संदेश दिया है कि जिले में अब कानून से ऊपर कोई नहीं है। डोंगरगांव में अवैध शराब के खिलाफ की गई ताजा कार्रवाई ने इस बात को और पुख्ता कर दिया है, जहां भाजपा युवा मोर्चा का जिला सोशल मीडिया प्रभारी अवैध शराब बेचते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ा।
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग में हेड मास्टर प्राथमिक शिक्षक से लेक्चरर पद पर पदोन्नति से जुड़े मामलों में अंतरिम आदेश देते हुए 22 दिसंबर 2025 को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति डीपीसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता बृजेश मिश्रा एवं अन्य द्वारा दायर याचिका के मुताबिक वह वर्ष 2010 से हेडमास्टर प्राथमिक के पद पर कार्यरत है। एक जनवरी 2022 को आयोजित डीपीसी में उन्हें पदोन्नति के लिए योग्य पाया गया था। बाद में कुछ याचिकाओं के लंबित रहने के कारण उस समय पदोन्नति आदेश जारी नहीं हो सका था।
राजनांदगांव। शहर के डेंटल कॉलेज की मेस में छात्रों की सेहत से खिलवाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। मेस में परोसी गई सब्जी में मरा हुआ मेंढक मिलने से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद छात्रों ने भोजन का बहिष्कार करते हुए मेस प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रबंधन से मामले की शिकायत की।
बस्तर। बस्तर संभाग का सुकमा जिला पिछले कई वर्षों से अज्ञात बीमारियों की चपेट में है. लगभग हर साल अलग-अलग गांवों से अचानक मौतों के आंकड़े सामने आते हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल जाती है. इस वर्ष भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सुकमा के डब्बामरका गांव में हाथ-पैर में सूजन की बीमारी से एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग इसी बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –