रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित IIM में आयोजित डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर पहुंचे। पीएम मोदी स्पीकर निवास में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका समेत कई बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
रायपुर। नवा रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आज से डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो चुकी है। पहला कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथि और पदक विजेता शामिल हुए। इस सम्मेलन में देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वितरित किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शुक्रवार को राज्य के जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए लिस्ट जारी की है। 41 शहर और ग्रामीण अध्यक्षों की सूची जारी की गई है, जिसमें रायपुर शहर से श्रीकुमार शंकर मेनन और रायपुर ग्रामीण में राजेंद्र पप्पू बंजारे को अध्यक्ष बनाए गए हैं।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्कूल जाते वक्त महिला टीचर की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। किडनैपर ने महिला को पेड़ से बांधकर फोटो खींचा और पति के फोन पर फोटो भेजकर 5 लाख की फिरौती मांगी है। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया है और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
बड़ी खबर : AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिये पूरी लिस्ट…
CG News : कार और बस में भिड़ंत, 25 से अधिक लोग घायल, सभी का इलाज जारी
सरेआम कपड़े उतारने का मामला, इसलिए महिला ने उठाया था कदम, सच आया सामने…
Promotion: राज्य पुलिस सेवा के 36 अधिकारियों को मिली पदोन्नति, वेतनमान में हुआ इजाफा…
CG NEWS: पीसीसी चीफ ने की SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, कहा- प्रदेश में परेशान हैं BLO..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

