
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो रायपुर समेत प्रदेश को बड़ी सौगात देने वाले हैं. रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि वे अभनपुर से रायपुर ट्रेन को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए 28 मार्च से ट्रायल शुरू करने की तैयारी रायपुर रेल मंडल ने पूरी कर ली है. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को कुल 1507 करोड़ रुपए की सौगात देंगे.
रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में CBI रेड और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि भूपेश बघेल के पास दूसरा बोलने के लिए कोई रास्ता नहीं है. सबको मालूम है किस तरह से हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे की लत लगा दी गई थी. अब मामले में जांच सीबीआई कर रही है. दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अजाक थाने में पदस्थ डीएसपी रैंक के अधिकारी पर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है. जामुल क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पद्मनाभपुर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने डीएसपी पर शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने की बात कही है. युवती की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने 26 मार्च 2025 को डीएसपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रायपुर. म्यूल अकाउंट मामले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 101 लोगों को गिरफ्तार किया है. रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर रेंज और रायपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में म्यूल अकाउंट धारकों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है. इससे पहले 98 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
PM Modi CG Visit: Exclusive- पीएम Modi देंगे 1,507,00,00,000 की बड़ी सौगात
BREAKING : CBI की ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर फिर से दस्तक, जांच के लिए दो गाड़ियों में पहुंची टीम…
बड़ी खबर: DSP ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, युवती ने लगाया आरोप, मामला दर्ज
प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 35 लोग घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें