
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी बुनियादी ढांचे के विकास और स्थायी आजीविका को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की विद्युत, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा एवं आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब की नई दरों की घोषणा की गई है. बीते साल की तुलना में शराब की नई दरों में 4 से 9.5 फीसदी तक की कटौती की गई है. सस्ते और महंगे रेंज की शराब करीब 4 फीसदी तक और प्रीमियम रेंज की शराब में करीब 9.5 फीसदी तक गिरावट आई है. राज्य सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क में कटौती की वजह से शराब की दरों में भारी कमी देखी जा रही है.
सरगुजा। राज्यपाल रमेन डेका इन दिनों दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर हैं. उनके प्रवास के दौरान आज मैनपाट के उल्टापानी में राज्यपाल डेका की सुरक्षा में लगे फॉलो वाहन ने गरीब महिला की जान ले ली. फॉलो वाहन की ठोकर से घायल 55 वर्षीय महिला सुन्नी मझवार की मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने 2 अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने 2 अलग-अलग टीमें बनाकर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में एक पटवारी और एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
राज्यपाल रमेन डेका के काफिले ने ली महिला की जान, गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
किसान से दिनदहाड़े 1 लाख की लूट, मोमोज की चटनी फेंककर लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम…
CG NEWS: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और बाबू, ACB ने किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें