रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है. उनका दो दिवसीय दौरा अब सिर्फ एक दिवसीय दौरे में तब्दील हो गया है. पीएम मोदी केवल एक नवंबर को रायपुर में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नवा रायपुर के सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से मुलाकात करेंगे. यहां से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे. फिर नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे. नए विधानसभा से आदिवासी संग्रहालय जाएंगे. इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने जुए के बड़े फड़ में छापेमारी की, जहां महाराणा प्रताप चौक स्थित होटल जीनस पैलेस में जुआ खेल रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में भाजपा, कांग्रेस के नेता एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी शामिल हैं. जुआरियों से 2,17,000 रुपए कैश, 52 पत्ती ताश और एक बेडशीट जब्त किया गया है.
सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मधुमक्खियों के हमले से डॉक्टर की मौत हो गई. मृतक डॉक्टर सुशांत विश्वास भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक था. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है. पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है.
बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दीपावली की रात नाबालिग छात्रा को जंगल में ले जाकर दरिंदों ने वारदात कों अंजाम दिया था. पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
CG News : मधुमक्खियों के हमले से डॉक्टर की मौत, इलाके में शोक की लहर
CG Crime : दिवाली की रात नाबालिग से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
CG News : पटाखे से जला मासूम बच्चे का चेहरा और हाथ, CCTV फुटेज आया सामने
CG Breaking News : नहीं थम रही नक्सली हिंसा! दो युवकों की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या
CG Crime News : पैरावट के ढेर में मिली युवती की जली हुई लाश, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

