रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का शुभारंभ किया गया। उपार्जन केन्द्रों में धान बेचने आए किसानों का स्वागत तिलक एवं पुष्प भेंट कर आत्मीयता से किया गया। विभिन्न जिलों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कांटा- बांट एवं धान की पूजा-अर्चना कर तौल प्रक्रिया का विधिवत आरंभ किया गया। प्रदेश में आज कुल 195 उपार्जन केन्द्रों में 19464 क्विंटल धान का उपार्जन किसानों से किया गया।
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी। उनका कार्यक्रम सरगुजा जिले में प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के प्रवास की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश के वित्त मंत्री एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने संभागस्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े। बैठक में वित्तमंत्री चौधरी ने जिलेवार चर्चा करते हुए स्टॉल निर्माण, आवागमन, पार्किंग सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली।
बिलासपुर। सतनामी समाज पर विवादित बयान देने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बिलासपुर पुलिस ने आज कथास्थल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। इस दौरान न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
रायपुर। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर के जुलूस पर सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के घर घुसकर प्रदर्शन करने की धमकी देना करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत को भारी पड़ा है. शेखावत के खिलाफ मौदहा पारा थाना में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और शासकीय कर्मचारी को धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
भिलाई में युवक पर फायरिंग, पुलिस ने मामूली विवाद बताकर रफा-दफा किया मामला
CG News : झाड़ियाें में मिला नर कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप, शव की शिनाख्ती में जुटी पुलिस
CG News : नींव खोदने के दौरान गिरी कच्चे मकान की दीवार, 2 श्रमिकों की मौत

