
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह का आयोजन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित सभी विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन की शुरुआत “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” से की, जिससे पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। उन्होंने प्रदेशवासियों को 25 वर्षों की लोकतांत्रिक यात्रा की बधाई दी और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की सराहना करते हुए इस अवसर का हिस्सा बनने पर खुशी जताई।
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के राजिम-गरियाबंद 130 सी में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तीन बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच जबरदस्त भिंड़त में 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना राजिम-गरियाबंद मुख्यमार्ग पर स्थित सुरसाबांधा मोड़ की है.
सरगुजा. जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थी की जगह अंशकालीन स्वीपर ने पेपर दिया है. यह मामला लल्लूराम डॉट काम के कैदरे में कैद हो गया है. पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा शासकीय प्राथमिक शाला का है.
धमतरी. आपने इंसानों के जन्मदिन मनाते देखा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में सिन्हा परिवार ने एक बछिया का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. धमतरी के सोरिद वार्ड में बाबूलाल सिन्हा के परिवार ने रविवार को गाय की बछिया का जन्मोत्सव कार्यक्रम रखा था. इसके लिए बकायदा आमंत्रण कार्ड छपवाकर लोगों को आमंत्रित किया था. शाम को केक काटा गया. इस जन्मोत्सव में आए मेहमानों ने गिफ्ट दिया. इस मौके पर लोगों ने जमकर डांस भी किया. सिन्हा परिवार ने लगभग 300 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी. कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि इंसानों के जन्मदिन मनाने देखे थे, लेकिन इस तरह पहली बार किसी बछड़े का जन्मदिन मनाने देख रहे हैं.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
CG Accident : 3 बाइक और कार में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, तीन घायल
March Closing: छुट्टी के दिनों में भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, लेकिन देना होगा अतिरिक्त शुल्क!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें