रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है। प्रदेश में अब 18 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। प्रदेश में BLO घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म दे रहे हैं, लेकिन अब तक हजारों आवेदन आयोग तक नहीं पहुंचे हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं ने फॉर्म जमा नहीं किया, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन समेत 3 लोगों के शव उनके फार्महाउस में मिले हैं. यह तीनों बीती रात स्क्रैप व्यापारी के बरबसपुर स्थित यार्ड में बैगा के साथ तांत्रिक क्रिया कर रहे थे. तांत्रिक क्रिया के दौरान एक-एक कर बैगा ने तीनों को कमरे में बुलाया और कुछ ही देर में तीनों की मौत हो गई.
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023-24 के लिए हुई पुलिस भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। चयन सूची जारी होने के बाद प्रदेशभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बिलासपुर पहुंचे और भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चयन सूची रद्द करने की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले में हाईकोर्ट से गुहार लगाने की बात कही है।
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में नवविवाहित महिला का शव घर के सेप्टिक टैंक में मिला है, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घर से अचानक तेज बदबू आने पर परिजनों और ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। वहीं मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई में जुट गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
छत्तीसगढ़ में SIR की समय सीमा बढ़ी, अब इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म
दिल दहला देने वाली घटना : नवविवाहित महिला की घर के सेप्टिक टैंक में मिली लाश, दो महीने से थी लापता
CG NEWS: हसदेव नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, 24 घंटे बाद शव बरामद
डीएसपी-कारोबारी विवाद के बीच Video हो रहा वायरल, दीपक टंडन से 15 लाख लौटाने की मांग कर रही महिला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



