दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद मामला अब सोशल मीडिया से निकलकर देश की राजधानी की सड़कों तक पहुंच गया है. इंडिया गेट के सामने प्रदूषण के खिलाफ जुटी भीड़ में अचानक कुछ युवक हिड़मा के पोस्टर लहराते हुए “हिड़मा जिंदाबाद” के नारे लगाने लगे. मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने इस अप्रत्याशित घटना को तुरंत नोटिस किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
दुर्ग। रजिस्ट्री दर बढ़ाए जाने के विरोध में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच दुर्ग जिले में उस वक्त बड़ा बवाल मच गया। जब पटेल चौक के पास रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे जमीन दलालों और रियल एस्टेट कारोबारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के काफिले को रोक दिया।
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मिशनरी स्कूल की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा बैड टच और प्रिंसिपल के छेड़छाड़ से परेशान थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ के जंगल एक बार फिर बाघों की दहाड़ से गूंजने जा रहे हैं. प्रदेश के दो प्रमुख टाइगर रिजर्व गुरु घासीदास-तमोर पिंगला और उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व (यूएसटीआर) में बाघों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश से कुल छह बाघों को लाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
पीएम आवास में घोटाला! अधूरे घरों को पूर्ण दिखाकर कराया सामूहिक गृह प्रवेश, खुलासे से मचा हड़कंप
Viral Video : मासूम छात्र को टी-शर्ट के सहारे पेड़ पर लटकाया, पालकों में आक्रोश
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी बाघों की दहाड़, मध्य प्रदेश से आएंगे छह बाघ
डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में देशभर के साढ़े पांच सौ अफसर जुटेंगे, सुरक्षा में रहेंगे CRPF जवान
CG News : पान मसाला कारोबारी के यहां GST का छापा, दोपहर से चल रही जांच
CG Breaking News : 5 महिलाओं समेत 15 सक्रिय माओवादियों ने किया सरेंडर, 48 लाख का घोषित था इनाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

