रायपुर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। प्रदेशभर में बंद का असर दिखा। रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर में दुकानें सुबह से बंद रही। वहीं छत्तीसगढ़ बंद के बीच राजधानी में कुछ असामाजिक लोगों ने तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल और कटोरा तालाब के ब्लिंकिट गोदाम में उत्पात मचाते हुए जमकर तोड़फोड़ की।
कांकेर. छत्तीसगढ़ बंद के बीच कांकेर जिले के आमाबेड़ा में फिर से विवाद हो गया है. धर्मांतरित महिला से मूल हिंदू धर्म में वापसी करने की बात कही गई. महिला के मना करने पर ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने महिला के घर में जमकर तोड़फोड़ की. शांति बहाल होने के बाद फिर से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय विनोद कुमार शुक्ल का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के शैलेन्द्र नगर स्थित वरिष्ठ साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय विनोद कुमार शुक्ल के निवास पहुंचे और उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया. वहीं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 27 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया. रायपुर पुलिस चार दिनों तक कई मामलों पर मयंक सिंह से पूछताछ करेगी, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। बता दें कि रायपुर और झारखंड में मयंक के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। आज ही उसे छत्तीसगढ़ पुलिस झारखंड से रायपुर लेकर पहुंची है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
4 दिन की पुलिस रिमांड पर गैंगस्टर मयंक सिंह, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
CG NEWS: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, एक की मौत…
एक जनवरी से बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम, रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी, देखें पूरी लिस्ट…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


