मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज फिर मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं हल्के बादल छाने के साथ दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
सोमवार से मौसम का मिजाज फिर बदला है। आसमान पर बादलों की मौजूदगी में तेज धूप से जहां लोगों को छांव मिली, वहीं धूप-छांव के मौसम में उमस और तपन भी बरकरार रही। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
भरभराकर गिरा निर्माणाधीन मकान: पड़ोसी के घर पर गिरी दीवार, मलबे में फंसे बुजुर्ग को SDRF ने निकाला
मौसम विभाग के मुताबिक 26 अप्रैल से पश्चिम में एक नया विक्षोभ बन रहा है। जिसके असर से आगामी दिनों में तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की भी संभावना है। इधर सीधी और दमोह में अधिक गर्मी से लोग परेशान रहेंगे।
वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, अलिराजपुर, बड़वानी, झाबुआ,शाजापुर, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर और मैहर जिलों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की चेतावनी है। नर्मदापुरम, बैतूल, खरगौन, खंडवा, धार, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, अनुपपुर, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा, बालाघाट में ओलावृष्टि गिरने की चेतावनी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक